सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के नंदगांव में इन दिनों एक हैंडपंप का दूषित पानी ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. रविवार को सुबह से शाम तक 40 से अधिक लोग हैंडपंप का पानी पीने से बीमार हो गए हैं. सभी बीमार व्यक्तियों को उल्टी दस्त की शिकायत है जिन का इलाज ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने हैंडपंप को बंद कर दिया है.
नगर निगम ने किया हैंडपंप बंद: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में स्थित नंदगांव में एक हैंडपंप का दूषित पानी पीने की वजह से गांव के आधे लोग बीमारी के संपर्क में आ गए. उल्टी दस्त की शिकायत इस कदर बढ़ गई है कि 40 से अधिक लोगों का इलाज जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है, इसमें ज्यादातर बच्चे और वृद्धजन शामिल हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने हैंडपंप को बंद कर दिया है. अब प्रशासन उन लोगों की भी तलाश कर रहा है जिन लोगों ने इस हैंडपंप का दूषित पानी पिया है.
डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को किया जा रहा जागरूक: वहीं इस पूरे मामले पर सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार ने कहा कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने की वजह से इस तरह की बीमारी सामने आई है. लोग उल्टी-दस्त की शिकायत कर रहे हैं और अब तक 40 से अधिक लोग इस बीमारी के संपर्क में आ चुके हैं. फिलहाल पूरे गांव में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं पानी पीने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है ताकि उनको समय से इलाज उपलब्ध करा कर स्वस्थ्य किया जा सके.
(Singrauli Contaminated Water) (40 people sick after drinking hand pump water) (Municipal Corporation closed hand pump) (40 people hospitalized in Singrauli)