सिंगरौली। सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवां गांव निवासी शिक्षक रामलल्लू प्रजापति को निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ निर्वाचन से संबंधित कार्य कर रहे थे. बताया जाता है कि वह टारगेट के मुताबिक कार्य नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से गांव के पंचायत भवन में राजस्व विभाग के महकमे द्वारा मीटिंग बुलाई गई. इसमें निर्वाचन का कार्य कर रहे शिक्षक मौजूद थे. शिक्षक रामलल्लू प्रजापति से कार्य से संतुष्ट न होकर राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी ने फटकार लगाते हुये कहा कि कार्य मे तेजी ला,ओ वरना सस्पेंड कर दिये जाओगे.
परिजनों का गुस्सा फूटा : इसके बाद शिक्षक घर आ गए. गुरुवार रात बीएलओ शिक्षक रामलल्लू की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा किया. घंटों चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने राजस्व विभाग के महकमे पर गंभीर आरोप लगाया है. उन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
BSP Dabang MLA रामबाई की तहसीलदारों को धमकी, किसानों के घर कुर्क किए तो साबुत नहीं बचोगे
शिक्षकों में आक्रोश : घटना के बाद जिले के शिक्षकों में भी आक्रोश है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शिक्षक से अतिरिक्त कार्य कराया जाता है. निर्वाचन कार्य मे भी कार्य करने का एक मानक तय किया है, लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिये निर्वाचन का कार्य कर रहे शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाता है. उन्हें धमकाया जाता है कि इसी प्रताड़ना की वजह से एक शिक्षक की मौत हो गई है. राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी ने शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी दी. इसके बाद बाद शिक्षक रामलल्लू मानसिक तनाव में आ गए. इस वजह से उनकी ह्र्दय गति रुक गई. इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि मामले की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. RI threatens teacher, Teacher dies heart attack, Singrauli investigatin case