सिंगरौली। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों इस बात का डर सता रहा है कि बारिश की वजह से उनकी फसल बर्बाद न हो जाए. किसान इस बात को लेकर भी चिंतित है कि अगर उनकी फसल बर्बाद हो गई तो साल भर उनका गुजारा कैसे चलेगा.
मौसम परिवर्तन की वजह से हो रही बारिश से किसानों की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है, किसान रमेश प्रसाद का कहना है कि इस बारिश की वजह सभी तरह की फसलों को नुकसान हो रहा है, पकी हुई सरसो, राई,गेहूं, ज्वार को नुकसान हुआ है.
किसान मसूक लाल का कहना है कि फसलों को अभी पानी की जरूरत नहीं थी लेकिन अचनाक हो रही इस बारिश से हर किसान की पकी फसल को नुकसान होगा. किसानों को ये भी चिंता सता रही है कि अगर पानी पड़ने के साथ-साथ ओले भी पड़ गये तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी और उनके खाने के भी लाले पड़ जायेंगे.