सिंगरौली के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज राशि से जिले में प्रस्तावित एयर स्ट्रिप के लिए 35 करोड़ रुपये, आगनबाडी केंद्रों में बच्चो के बैठने और पानी के लिये 4 करोड़ रुपये और 23 धान खरीदी केंद्रों के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये कार्यों को हरी झंडी दिखाई है.
वहीं पिछले10 साल से निर्मित हो रहे सीधी-सिंगरौली हाइवे 39 की दुर्दशा पर मंत्री ने दुख जताया. सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने सीएसआर से राशि उपलब्ध कराने की बात कही है. जबकि पहले से स्वीकृति 386 कार्यों की समीक्षा कर उन्हें समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.
गढ़वा थाना क्षेत्र में 50 लाख की रेत के अवैध खनन पर उन्होंने बताया कि इस मामले में कलेक्टर, एसपी और डीएफओ को कड़ी फटकार लगाई गई है. प्रदीप जायसवाल ने बताया कि फटकार लगाने के बाद पुलिस के संरक्षण में हो रही रेत की तस्करी पर दोनों टीमों ने छापामार कर कार्रवाई की है. ये पूरा मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में है. इसमें शामिल जो भी पुलिस अधिकारी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.