ETV Bharat / state

सिंगरौली: बिजली का तार चुराने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बीती 17 मई को मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा दी है. मामले की गहराई से पड़ताल करने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिफ्तर में आरोपी
author img

By

Published : May 19, 2019, 8:35 PM IST

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने बीती 17 मई को मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा दी है. युवक कबाड़ बीनने का काम करता था. उसकी मौत हाईटेंशन तार को काटते वक्त हुई थी. जब युवक तार को काट रहा था, तभी उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले की गहराई से पड़ताल करने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बिजली का तार चुराने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

घटना बैढ़न के चरगोड़ा की है. मृतक के तीन कबाड़ साथियों ने उसके शव को झाड़ियों के पीछे छिपाया था. घटना की जानकारी देते हुये एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि 17 मई को चरगोड़ा में जयप्रकाश नाम के युवक का शव मिला था. जब मामले की जांच की गयी तो पता चला कि वह अन्य तीन साथियों के साथ बिजली तार चोरी किया करता था.

आरोपी के साथी, अजय पनिका, शिवसागर, रफीक खान को पुलिस ने हिरासत में लिया था, आरोपी कटे हुए तार उत्तर प्रदेश के बीजपुर स्थिति रामाज्ञा कबाड़ी के पास बेचते थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपये की कीमत का बिजली तार, टॉवर एंगिल, और एक मोटर साइकल बरामद की है. अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने बीती 17 मई को मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा दी है. युवक कबाड़ बीनने का काम करता था. उसकी मौत हाईटेंशन तार को काटते वक्त हुई थी. जब युवक तार को काट रहा था, तभी उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले की गहराई से पड़ताल करने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बिजली का तार चुराने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

घटना बैढ़न के चरगोड़ा की है. मृतक के तीन कबाड़ साथियों ने उसके शव को झाड़ियों के पीछे छिपाया था. घटना की जानकारी देते हुये एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि 17 मई को चरगोड़ा में जयप्रकाश नाम के युवक का शव मिला था. जब मामले की जांच की गयी तो पता चला कि वह अन्य तीन साथियों के साथ बिजली तार चोरी किया करता था.

आरोपी के साथी, अजय पनिका, शिवसागर, रफीक खान को पुलिस ने हिरासत में लिया था, आरोपी कटे हुए तार उत्तर प्रदेश के बीजपुर स्थिति रामाज्ञा कबाड़ी के पास बेचते थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपये की कीमत का बिजली तार, टॉवर एंगिल, और एक मोटर साइकल बरामद की है. अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Intro:सिंगरौली कोतवाली थाना बैढ़न क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरगोड़ा में 17 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक के शव की गुथी को कोतवाली पुलिस ने 2 दिन अंदर सुलजाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है मृतक पेशवर कबाड़ी था जिसकी मौत करंट के प्रभावित हाईटेंशन तार को काटने के दौरान हुई थी और उसके तीन साथियों ने शव को झाड़ी में छिपा दिया था पुलिस ने मृतक के3 कबाड़ साथियों के साथ यूपी बीजपुर के प्रसिद्ध कबाड़ी रामाज्ञा को गिरफ्तार किया है सभी के ऊपर सदोष मानव व अपराध की प्रक्रिया की गई है


Body:दरअसल सिंगरौली पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला पत्रकारों के समक्ष घटना का जानकारी में एसपी शुक्ला ने आगे बताया कि घटना दिनांक 17 मई को ग्राम चरगोड़ा में मृतक जय प्रकाश पुत्र राज लाल उम्र 22 वर्ष निवासी चोरगोड़ा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में जुड़ गई विवेचना उपरांत पता चला कि मृतक पेशेवर कबाड़ चोरी का काम करता था और अपने तीन साथियों के साथ घटना दिवस की रात्रि चर गोड़ा के जंगल में करंट प्रवाहित हाईटेंशन तार काटने गया था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी घटना के बाद उसके कबाड़ी साथी अजय पनिका पुत्र शिवधारी पनिका शिवसागर पुत्र राम राज पनिका व रफीक खान पुत्र मिर्जा खान के ऊपर पुलिस कार्यवाही से बचने से शव को झाड़ी में छुपा दिया और कटे हुए तार को ले जाकर उत्तर प्रदेश के बीजपुर स्थिति रामाज्ञा सिंह उर्फ सिंह कबाड़ी के पास बिक्री कर दिया






Conclusion:पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने चारों को सदोष मानव वध का दोषी मानते हुए ना केवल गिरफ्तार किया बल्कि आरोपियों के पास से डेढ़ लाख कीमत की डेढ़ कुंटल बिजली तार टावर एंगल वह एक मोटरसाइकिल बरामद किया है आरोपियों के खिलाफ धारा 304 201 379 ताही. 39 विद्युत प्रदाय अधिनियम 1984 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.