सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बाइक रैली में शामिल हुए. पुलिस वालों ने बाइक पर सवार होकर शहर भर में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा एवं बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को संदेश दिया.
सड़क हादसों के प्रति सचेत किया : सिंगरौली जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसे को ध्यान में रखते हुए एवं बाइक सवारों के साथ ही आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार दोपहर को हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहनकर शहर भर में घूमे. पुलिस ने आम लोगों को बाइक सवारों को सदैव हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया तथा समझाइश दी.
वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने निकाली बाइक रैली
एसपी ने दिया सुरक्षा जीवन का मंत्र : सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मंत्र देते हुए हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बाइक रैली को रवाना किया. यह बाइक रैली शहर के हर क्षेत्र और चौराहों तक जाकर लोगों को हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की समझाइश देती रही. MP Singrauli Police, Singrauli police bike rally, Helmet awareness