सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के खिरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित कुएं में पैर फिसलने के कारण गिर गई. इस घटना में मां तो कुएं में लगे एंगल से लटक कर बच गई, लेकिन दोनों मासूम कुएं के पानी में डूब गे, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मासूम बच्चों के शव को बाहर निकलवाते हुए घटना की जांच में जुटी है.
मां की बची जान, बच्चों की हुई मौत: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचनाकर्ता अमेरिका प्रसाद बिंद (55 वर्ष) निवासी खिरवा मोरवा थाने में आकर इस बात की शिकायत की कि, मेरे छह लड़के हैं, जिनमें 5 की शादी हो चुकी है. तीसरे नंबर का लड़का राजेन्द्र बिंद जिसकी पत्नी बेबी बिंद जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, रविवार की अलसुबह तकरीबन 5 बजे वह बेटी संध्या (3 वर्ष), बेटा रितेश (3 माह) को गोद में लेकर सास-ससुर के घर की तरफ जा रही थी. उसी समय घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं के पास पहुंचते ही उसका पैर फिसला और वह बच्चों सहित कुएं में जा गिरी. इस घटना में मां तो कुएं में लगे राड को पकड़कर लटक गई, लेकिन दोनों मासूम बच्चे पानी में गिर गए. कुएं में गिरते ही महिला ने हल्ला-गुहार मचाया, इस दौरान घर के अन्य परिजन जब तक कुएं के समीप पहुंचे. जब तक मासूम बच्चों को बचा पाते, उससे पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया, वहीं मां को किसी तरह से बचा लिया गया है. घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चों को कुएं से रेस्क्यू कराते हुए बाहर निकाल मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच में जुट गई है.
शव के पास रोता रहा मासूम, पुलिस के सामने खोला मां की मौत का राज
गांव में छाया मातम: मोरवा थाना क्षेत्र में हुई घटना के बार टीआई यूपी सिंह ने बताया कि, "महिला बेबी बिंद के तीन बच्चे थे, जिनमें बड़ी बच्ची संध्या, दूसरी बच्ची प्रिया (15 माह) और छोटा लड़का रितेश हैं. महिला की दिमागी स्थिति ठीक नहीं रहती थी, जिसके कारण यह आज यह घटना घटित हुई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में संनाटा पसरा हुआ है. महिला एवं उसका पति बदहवास हालत में हैं."