सिंगरौली। वैसे तो आपने सूर्योदय और सूर्यास्त होते हुए कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे पहले सूर्य की किरण प्रदेश के किस हिस्से में पहुंचती है. आपके इन्हीं सवालों (first sun rise in MP) का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड पर जाकर यह देखा और समय भी नोट किया. तब पता चला कि मध्यप्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से प्रसिद्ध सिंगरौली जिले का माडा गांव वह जगह है जहां की एक पहाड़ी पर पड़ने वाली सूर्य की किरण मध्य प्रदेश में सूर्योदय की सबसे पहले किरण होती है, या यूं कहें कि सबसे पहले सूर्य के किरण की लालिमा माडा गांव को छूती है.
एमपी में सूरज की पहली किरण: भारत में सबसे पहले सूर्योदय की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में होता है अरुणांचल प्रदेश की डोंग वैली की वेदांग घाटी में सूरज की किरणे सबसे पहले जमीन पर गिरती हैं. जबकी एमपी के सिंगरौली जिले में प्रदेश की पहली सूर्य किरण गिरती है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो छत्तीसगढ़ से सटे पूर्वी क्षेत्र में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है सिंगरौली में सूर्य की किरण मध्य प्रदेश में सबसे पहले आती है. मध्यप्रदेश में सूर्य की पहली किरण सिंगरौली जिले के माडा गांव की धरती पर पड़ती है. उसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में सूर्योदय होता है.
MP प्राकृतिक सौंदर्य का पिटारा, PHOTOS में देखें मनमोहक दृश्य
भोपाल में रहने वाले मौसम विशेषज्ञ डॉ. जीडी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की जब पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है तब सूर्य पूर्व से प्रवेश करता है तो मध्यप्रदेश का छत्तीसगढ़ से लगा क्षेत्र में सबसे पहले सूर्य की रोशनी आती है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सूर्य की किरण सबसे पहले होती है और सबसे पहले सूर्यास्त भी यहीं होता है.