सिंगरौली। जिले के बिंग नगर ग्रीन हाट कॉलोनी में नगर पालिक निगम ने झुग्गी-झोपड़ियों को अतिक्रमण के तहत हटा दिया है. जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. इसे लेकर नाराज लोग शिवसेना के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनकी मांग है कि उनके लिए दूसरी जगही की व्यवस्था की जाय नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
झुग्गियां हटने से बेघर लोग
दरअसल ग्रीन हॉट कॉलोनी बिंद नगर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग करीब 20 वर्षों से लगातार रह रहे थे और अपना पालन पोषण कर रहे थे. अब इसे इन झुग्गियों के हटने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. जिसको लेकर लोगों ने शिवसेना के बैनर तले कलेक्ट्रेट का घेराव किया. उनका कहना है कि पीड़ितों को रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. अगर नगर निगम इनके रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करता तो वो उग्र आंदोलन भी करेंगे.
वहीं शिवसेना के संभाग प्रमुख बीएन त्रिपाठी का कहना है कि जिला कलेक्टर और नगर निगम ने मिलकर इन गरीबों की झुग्गी झोपड़ी हटा दिया है. जबकि बड़े-बड़े लोगों के 2 मंजिला मकान नहीं हटाए गए हैं.