सिंगरौली। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा कि जिले के बाहर से 2274 लोग चिंहित किए गए हैं, जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है. होम क्वारेंटाइन वाले लोगों के हाथ में H का निशान बनाया गया है. किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर इनको तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
दरअसल जिले में कोरोना वायरस से लॉक डाउन किए जाने पर SP ने कहा कि सभी जरुरी वस्तुओं में रुकावट न हो इसके लिए कंट्रोल रूम के दो नंबर दिए गए हैं. किराना व्यापारी, मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल और दूध के विक्रेताओं को यदि लगता है कि उनके सामान को रोका जा रहा है, तो इस नंबर पर कॉल करें. 704913 4457, 7587600065, 7587623110.
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को फॉलो करें. यदि टू व्हीलर से जा रहे हैं तो एक सवारी जाए, कार से जा रहे हैं तो केवल दो सवारी जाएं. घर से बिल्कुल ना निकलें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.