सिंगरौली। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग ने बकायादारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. जिले में एक लाख चौरासी हजार उपभोक्ताओं का कुल 41 करोड़ का बिल बकाया है.
बिजली विभाग हुआ सख्त, दिए बकायादारों के कनेक्शन काटने के आदेश
जिले में बिजली विभाग सख्त हो गया है. विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं.
electricity department gave orders to cut connection
सिंगरौली। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग ने बकायादारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं. जिले में एक लाख चौरासी हजार उपभोक्ताओं का कुल 41 करोड़ का बिल बकाया है.
Intro:सिंगरौली जिले में बहाल बिजली व्यवस्था और बिजली बिल से प्रसार लोगों को राहत मिले या न मिले लेकिन अपने बाकायदा रो से बकाया दिल वसूल कर दिल्ली कंपनी राहत पाने की कोशिश में जूटी हुई है शहरी और ग्रामीण मिलाकर सिंगरौली जिले में 30 प्रतिशत बिजली बिल ही मिलती है और 70% बिजली के बिल है बकाया
Body:दर्शन सिंगरौली जिले के शहरी और ग्रामीण इलाको को मिला कर जिले में 184000 उपभोक्ता है जिसने करीब 41 cador बिजली के बिल बकाया है उसी को लेकर जिले के ऐस इ s p तिवारी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर बिजली बिल बकाया है इन सभी पर 41 cador से ज्यादा की बिजली की bill बकाया है ऐसे वकायादार अगर जल्द से जल्द बकाया bill जमा नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरु की जाए s e के निर्देश पर 4 टीम गठित की गई है मुझे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर बाकायदारो के यहां पहुंचकर पहले समझाया जाएगा कि बिजली का बिल जमा करें और नहीं करते हैं तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई करो
वही आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ फ्री बिजली देने की बात करती है और दूसरी तरफ अधिकारी कलेक्शन काटने का आदेश जारी करते हैं
वही यस ई sp तिवारी का कहना है कि पहले शासन के मनसा अनुसार पर्याप्त बिजली देना है उसके बाद जिस उपभोक्ता की कनेक्शन कट जाएंगे उनके कनेक्शन एक हफ्ते तक हम नहीं जुड़वा पाएंगे क्योंकि हमारे पास संसाधन की कमी है इसलिए सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपनी जमा करें
वाइट एस ई एसपी तिवारी
Conclusion:
Body:दर्शन सिंगरौली जिले के शहरी और ग्रामीण इलाको को मिला कर जिले में 184000 उपभोक्ता है जिसने करीब 41 cador बिजली के बिल बकाया है उसी को लेकर जिले के ऐस इ s p तिवारी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर बिजली बिल बकाया है इन सभी पर 41 cador से ज्यादा की बिजली की bill बकाया है ऐसे वकायादार अगर जल्द से जल्द बकाया bill जमा नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरु की जाए s e के निर्देश पर 4 टीम गठित की गई है मुझे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर बाकायदारो के यहां पहुंचकर पहले समझाया जाएगा कि बिजली का बिल जमा करें और नहीं करते हैं तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई करो
वही आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ फ्री बिजली देने की बात करती है और दूसरी तरफ अधिकारी कलेक्शन काटने का आदेश जारी करते हैं
वही यस ई sp तिवारी का कहना है कि पहले शासन के मनसा अनुसार पर्याप्त बिजली देना है उसके बाद जिस उपभोक्ता की कनेक्शन कट जाएंगे उनके कनेक्शन एक हफ्ते तक हम नहीं जुड़वा पाएंगे क्योंकि हमारे पास संसाधन की कमी है इसलिए सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपनी जमा करें
वाइट एस ई एसपी तिवारी
Conclusion: