सिंगरौली । सरकार दिव्यांगों के कल्याण के बड़े दावे करती है. लेकिन कई दिव्यांग अभी भी सरकारी मदद की राह देख रहे हैं. सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में एक परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. लेकिन उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है. मदद के लिए वे दर दर भटकने को मजबूर हैं .
लाचार की पुकार, हमारी भी सुनो सरकार - दिव्यांगों की गुहार सिंगरौली
सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में एक परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है. इस परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. लेकिन उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है. मदद के लिए वे दर दर भटकने को मजबूर हैं .
![लाचार की पुकार, हमारी भी सुनो सरकार we need help](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10580638-505-10580638-1613049430415.jpg?imwidth=3840)
दिव्यांगों को चाहिए मदद
सिंगरौली । सरकार दिव्यांगों के कल्याण के बड़े दावे करती है. लेकिन कई दिव्यांग अभी भी सरकारी मदद की राह देख रहे हैं. सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी में एक परिवार में तीन बच्चे दिव्यांग हैं. लेकिन उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है. मदद के लिए वे दर दर भटकने को मजबूर हैं .
मदद की गुहार
मदद की गुहार