सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर से गुटबाजी सामने निकल कर आई है. जहां एक ही मुद्दे पर विरोध करते हुए कांग्रेस के दो गुट अलग-अलग समय में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे. शहर कांग्रेस घोड़े में बैठकर तो ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी साइकिल में बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि एक सप्ताह में लगातार बढ़ाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.