सिंगरौली। जिले में रिलायंस पावर प्लांट द्वारा संचालित ऐश डैम फूट जाने की वजह से 6 लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. जिसमें 2 लाशें मिल चुकी हैं, चार व्यक्तियों की एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा अभी खोजबीन जारी है. तीसरे दिन भी इनका कोई पता नहीं चला. अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रिलायंस पर आरोप लगाए हैं.
इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान अपने साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे. और रिलायंस कंपनी के मुखिया के खिलाफ कोतवाली थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. उन लोगों की मांग है कि कंपनी ने जानबूझकर राइड डैम बनाया.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और पर्यावरणविद् अश्वनी दुबे ने कहा कि रिलायंस के पावर प्लांट का डैम टूट चुका है. इसके बाद भी इनका काम 1 दिन भी बंद नहीं हुआ इस रिलायंस कंपनी के मुखिया के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार मांग की थी कि रिलायंस कंपनी पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रही है, लेकिन मेरी बात को अनसुना किया गया.
आम आदमी पार्टी के नेता रानी अग्रवाल ने भी कहा कि जो व्यक्ति लापता हैं, प्रशासन उनको जल्द से जल्द ढूंढवाये और रिलायंस कंपनी के मालिक के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए. वहीं जिले में कंपनी के ऊपर आमजन का लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है, फेसबुक-व्हाट्सएप पर स्थानीय लोगों द्वारा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ आमजन प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.