सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है. इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 ग्राम हेरोइन जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की है.
थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे को सूचना मिली थी कि कस्बा बैढ़न में अज्ञात लोग लगातार मादक पदार्थ हेरोइन लाकर पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं, जिससे लोग नशे के शिकार हो रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने नशा कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हेरोइन बेचने के लिए बैढ़न कस्बा के लिए निकले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष शाह, कमलेश कुमार शाह और मोहम्मद जावेद खान के रूप में हुई है. इनके पास से 11 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.