सिंगरौली। जिलेभर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां एक बार फिर से 13 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें जिला जेल के एक पुलिसकर्मी, एक कैदी सहित 13 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
नए कोरोना रोगी सामने आने के बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला ने संबंधितों को आइसोलेट करने और कंटेनमेंट एरिया को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है.
दरअसल जिले भर में कोविड-19 विस्फोट जारी है. 13 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 263 पर पहुंच गया है, जिसमें से कुल 113 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं अब तक इस बीमारी से कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब 144 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरती पटेल ने बताया कि 1 हजार 352 केस में से 9 लोग बिहार, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य प्रांतों से आए हैं. वहीं 13 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.
शासन द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए लाख उपाय करने के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जहां 15 अगस्त 2020 को 250 का आंकड़ा छूने के बाद कोरोना अब 300 पूरे होने की ओर अग्रसर हो गया है.