सिंगरौली। जिले में लॉकडाउन हटते ही कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं एक बार फिर जिले में कोरोना के 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यह नर्स ट्रामा सेंटर में गायनी वार्ड में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही थी.
कोरोना के 12 मरीजों में जिले के ट्रामा सेंटर में अपनी आमद दर्ज करवाई है, जहां 1 स्टाफ नर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है. यह स्टाफ नर्स गायनी वार्ड में काम कर रही थी, जैसे ही इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पूरे ट्रामा सेंटर में हड़कंप मच गया.
क्योंकि गायनी वार्ड में स्टाफ नर्स के साथ-साथ इलाज कर रही कई डॉक्टर भी थी, और यह नर्स मेडिकल स्टाफ के डायरेक्ट संपर्क में भी थी. जिसके चलते पूरे ट्रामा सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोगों में डर का माहौल है. क्योंकि किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है और मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
आपको बता दें कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 66 हो गई है. जिले में 12 नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है, जिनमें से 58 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जबकि दो की मौत हो चुकी है.