सीधी। जिले के पहले सांसद स्वर्गीय रण दमन सिंह की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की. मंत्री ने मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. साथ ही प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अवैध कारोबार करना ही कांग्रेस का कल्चर है.
मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए पहले भी इस गांव में आ चुके हैं और पिछले अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति लोगों में रुचि है. प्रोत्साहन करने से उनका मनोबल बढ़ता है, इसलिए आज इस मैच में खेल भावना को देखते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं.
मंत्री ने अनूपपुर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल के नाम बीपीएल कार्ड में शामिल मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस का ये स्वभाव रहा है. इसके पहले भी तुलसीदास विधायक थे. जिनका नाम बीपीएल कार्ड सूची में दर्ज था और लाभ भी ले रहे थे. मीडिया के दखल पर उनका नाम काटा गया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने नीति बनाई थी कि किसी भी नदी में मशीनों से उत्खनन नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस ने नर्मदा को छोड़कर सभी नदियों में मशीन और पोकलेन से उत्खनन की नीति बनाई. जिससे नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है, कांग्रेस का कल्चर ही रहा है कि जितना हो सके समय रहते अवैध कारोबार कर लिया जाए.