ETV Bharat / state

फुटबॉल टूर्नामेंट का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- अवैध कारोबार कांग्रेस का कल्चर - Congress MLA Bisahu Lal

सीधी में फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अवैध कारोबार करना ही कांग्रेस का कल्चर है.

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:34 AM IST

सीधी। जिले के पहले सांसद स्वर्गीय रण दमन सिंह की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की. मंत्री ने मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. साथ ही प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अवैध कारोबार करना ही कांग्रेस का कल्चर है.

मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए पहले भी इस गांव में आ चुके हैं और पिछले अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति लोगों में रुचि है. प्रोत्साहन करने से उनका मनोबल बढ़ता है, इसलिए आज इस मैच में खेल भावना को देखते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

मंत्री ने अनूपपुर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल के नाम बीपीएल कार्ड में शामिल मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस का ये स्वभाव रहा है. इसके पहले भी तुलसीदास विधायक थे. जिनका नाम बीपीएल कार्ड सूची में दर्ज था और लाभ भी ले रहे थे. मीडिया के दखल पर उनका नाम काटा गया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने नीति बनाई थी कि किसी भी नदी में मशीनों से उत्खनन नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस ने नर्मदा को छोड़कर सभी नदियों में मशीन और पोकलेन से उत्खनन की नीति बनाई. जिससे नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है, कांग्रेस का कल्चर ही रहा है कि जितना हो सके समय रहते अवैध कारोबार कर लिया जाए.

सीधी। जिले के पहले सांसद स्वर्गीय रण दमन सिंह की स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की. मंत्री ने मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया. साथ ही प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अवैध कारोबार करना ही कांग्रेस का कल्चर है.

मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए पहले भी इस गांव में आ चुके हैं और पिछले अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति लोगों में रुचि है. प्रोत्साहन करने से उनका मनोबल बढ़ता है, इसलिए आज इस मैच में खेल भावना को देखते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

मंत्री ने अनूपपुर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल के नाम बीपीएल कार्ड में शामिल मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस का ये स्वभाव रहा है. इसके पहले भी तुलसीदास विधायक थे. जिनका नाम बीपीएल कार्ड सूची में दर्ज था और लाभ भी ले रहे थे. मीडिया के दखल पर उनका नाम काटा गया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने नीति बनाई थी कि किसी भी नदी में मशीनों से उत्खनन नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस ने नर्मदा को छोड़कर सभी नदियों में मशीन और पोकलेन से उत्खनन की नीति बनाई. जिससे नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है, कांग्रेस का कल्चर ही रहा है कि जितना हो सके समय रहते अवैध कारोबार कर लिया जाए.

Intro:एंकर-- सीधी में पूर्व सांसद की स्मृति में आज अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री सीधी सांसद रीति पाठक व स्थानीय विधायक मौजूद रहे केंद्रीय राज्य मंत्री करीब 5 घंटे कार्यक्रम स्थल पर देर से पहुंची ग्रामीण काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हाथ मिलाया साथ ही प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन पर कांग्रेश पर तंज कसा है।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी के गिजवार गांव में सीधी के पहले सांसद स्वर्गीय रण दमन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट पिछले 5 सालों से इस गांव में होता आया है मौके पर केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलसते ने मैच का उद्घाटन किया इस मौके पर सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक स्थानीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा की इस टूर्नामेंट में हम इस गांव पहले भी आ चुके हैं और पिछले अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति लोगों में रुचि है प्रोत्साहन करने से उनका मनोबल बढ़ता है इसलिए आज इस मैच में खेल भावना को देखते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचे हुए हैं पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने अनूपपुर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल के नाम बीपीएल कार्ड में शामिल मामले को लेकर मंत्री ने कांग्रेस को गरीब बताया और कहा कि काग्रेस का यह स्वभाव रहा है इसके पहले भी हमारे जिले में तुलसीदास विधायक थे जिनका नाम बीपीएल कार्ड सूची में दर्ज था और लाभ भी ले रहे थे मीडिया के उछालने पर उनका नाम काटा गया साथ ही मंत्री ने प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि हमने नीति बनाई थी कि कोई भी नदियों में मशीनों से उत्खनन नहीं होगा लेकिन कांग्रेस ने नर्मदा को छोड़कर सभी नदियों में मशीन और पोकलेन से उत्खनन की नीति बनाई जिससे नदियों का सीना छलनी हो रहा है कांग्रेस का कल्चर ही रहा है कि जितना हो सके समय रहते अवैध कारोबार कर लिया जाए।
बाइट(1) फग्गन सिंग कुलस्ते(केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री)


Conclusion: प्रदेश सरकार द्वारा मशीनों से रेत उत्खनन को बढ़ावा देने से न सिर्फ क्षमता से अधिक उत्खनन होता है,साथ ही नदियों के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा है,स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी नही मिल पाता,और पलायन करने को मजबूर है,ऐसे में देखना होगा कि नर्मदा के अलावा प्रदेश की अन्य नदियों में मशीनों से उत्खनन रोकने सरकार क्या कोई कदम उठाती है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.