सीधी। सीधी में रविवार रात बेमौसम बारिश और आंधी ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए. वहीं अब ये लोग सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं.
![storm-and-rain-destroyed-the-homes-of-poor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sid-01-gribo-ka-aashiyana-pkg-7204417_11052020180229_1105f_1589200349_905.jpg)
दरअसल रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. साथ ही तेज आंधी की वजह से सेंदुरा गांव में कई ग्रामीणों के घर उजड़ गए. जिले में एक हफ्ते से रोज शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिससे मौसम ठंडक हो गई है. वहीं इस बारिश की वजह से किसान भी परेशान हैं.
![storm-and-rain-destroyed-the-homes-of-poor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sid-01-gribo-ka-aashiyana-pkg-7204417_11052020180229_1105f_1589200349_617.jpg)