सीधी। जिले के जमोरी में एक समाजसेवी संस्था ने मूक बधिर स्कूल में जातक दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया. हर साल यह संस्था स्कूल में जाकर बच्चों को भोजन कराती है और कपड़े भी बांटती है, जिससे बच्चों के चहरे पर अलग सी खुशी झलक उठती है.
शहर के जमोरी स्थित मूक बधिर स्कूल में खाना और कपड़े मिलने के बाद खुशियां जमकर देखी गईं. इस स्कूल में करीब 47 बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रावास में रहते हैं, जो शारीरिक रूप से असहाय हैं इन बच्चों को हर साल एक समाजसेवी संस्था भोजन कराती है और कपड़े बांटती है, वहीं इस साल भी बच्चों को भोजन कराया गया.
समाजसेवी का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें और उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और बच्चों के चहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगता है.