सीधी। बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध को लेकर बालक और बालिकाओं के जागरुकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली स्टॉप के साथ पहुंचकर अपने-अपने थाना क्षेत्र के विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं से रुबरु होते हुए सेल्फ डिफेंस के साथ गुड टच बेड टच के संबंध में जानकारी दी जा रही है, ऐसे जागरुकता अभियान से बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों में कमी आएगी, साथ ही छात्राएं आत्म निर्भर होकर अपराधियो से कड़ा मुकाबला कर सकती है.
सीधी के कोतवाली प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक पूनम सिंह और केदार परोहा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पटेल पुल पहुंचकर छात्राओं को गुड टच बेड टच सेल्फ डिफेंस के तरीके और वूमेन और चाइल्ड हेल्पलाइन की संबंध में जानकारी स्कूल में जाकर दी गई, जिसमें सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गए. पुलिस ने बताया की जरुरत पड़ने पर आपका स्कूल बैग और हेयर पिन जैसी उपकरणों को आपके डिफेंस में हथियार की तरह उपयोग कर सकते हैं.
मोबाइल का उपयोग सीमित करें
उप निरीक्षक पूनम सिंह ने छात्राओं को बताया कि यदि रास्ते में या कहीं भी आपको परेशान करने का कोई अपराधी प्रयास करता है तो शुरु में ही उसका विरोध करें और अपने घर में अपनी बड़ी बहन या मां से सारी बात बताते हुए मामला पुलिस तक लाये,यदि कोई आपको परेशान करता है और आप उसका विरोध नहीं करते हैं उसका हौसला बढ़ जाता है और वह आपको कई तरीकों से परेशान करना शुरु कर देता है इसी तरह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र शर्मा ने बताया आप अपने समय का सदुपयोग करें मोबाइल का उपयोग सीमित करें अनावश्यक बात करने से बचे, यही सुरक्षा के नियम है.
बहरहाल, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बालक और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अभियान स्कूल में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की गुर सिखाए जा रहे हैं, ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस का ये अभियान अपराध रोकने में कितना कामयाब हो पाता है. साथ ही छात्राओं को बताए गए सेल्फ डिफेंस कितना कारगर साबित होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना जरुर कह सकते हैं कि इस अभियान से छात्राओं में आत्म निर्भरता बढ़ेगी और अपराधियों से डटकर मुकाबला करने में सक्षम हो सकती हैं.