सीधी। पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसकी बेटी घर से गायब हो गई है, पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को देवसर, जिला सिंगरौली में नाबालिग के होने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने दबिश देकर अपहृत युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त करवाया.
ग्राम बदरी खटाई से आरोपी मुस्ताक अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग का बयान लिया गया, जहां उसने बताया कि, मुस्ताक खान उसे शादी का झांसा देकर ले गया था. उसने नाबालिग के साथ जबरन अवैध संबंध बनाए, जबकि आरोपी पहले से ही शादीशुदा बताया जा रहा है. बहरहाल कमर्जी पुलिस की फुर्ती के चलते आरोपी पकड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपहृत नाबालिग को भी उसके परिवार को सौंप दिया गया है.