सीधी। जिले में उस सीएम के सभा स्थल के पास नहर में एक युवक का शव मिलने से अफरातफरी का माहौल बन गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल ग्राम लहिया में कुछ लोग एक लाश के साथ आते हुए दिखाई दिए. पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजन नहीं रुके तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने भी लाठीचार्ज और पथराव किया. पथराव से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 4 से अधिक ग्रामीणों को चोट आई है.
मुख्यमंत्री से मिलने की जिद: मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक व्यक्ति का नाम कमलेश कुल उम्र लगभग 30 वर्ष है. उसकी लाश ग्राम उकरहा के नहर के किनारे मिली है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. उस लाश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभा स्थल ग्राम लहिया पहुंच गए हैं. यहां पर वे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रहे हैं.
सीएम का कार्यक्रम: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम पंचायत लहिया के अम्मलकपुर शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा के आखिरी पड़ाव में शामिल होंगे. यह यात्रा चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी के द्वारा 2 महीने से चलाई जा रही है. इस यात्रा का आज समापन है. जिसमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों को वितरण भी करने वाले हैं.
-
MP CM सभा स्थल के पास मिली युवक की लाश, परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज pic.twitter.com/sVTYHthjld
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MP CM सभा स्थल के पास मिली युवक की लाश, परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज pic.twitter.com/sVTYHthjld
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) February 17, 2023MP CM सभा स्थल के पास मिली युवक की लाश, परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज pic.twitter.com/sVTYHthjld
— ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) February 17, 2023
CM शिवराज ने बताया- ये है प्लास्टिक के चावल का सच, जो अंधे हैं वो देख नहीं सकते
निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास: मुख्यमंत्री 143.43 करोड़ रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों को लोकार्पण तथा 241.86 करोड़ रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तहसील रामपुर नैकिन के 5292, गोपद बनास के 1295, चुरहट के 916, बहरी के 732, सिहावल के 661, मझौली के 638 तथा कुसमी के 399 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तहसील रामपुर नैकिन के 5292, गोपद बनास के 1295, चुरहट के 916, बहरी के 732, सिहावल के 661, मझौली के 638 तथा कुसमी के 399 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण करेंगे.