ETV Bharat / state

सीधी में प्रशासन ने 35 दुकानों पर चलाया बुल्डोजर, बनाई जाएगी पार्किंग

सीधी जिला प्रशासन ने 35 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. इस जगह को पार्किंग बनाने के लिए खाली किया गया है.

प्रशासन ने 35 दुकानों को किया जमींदोज
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:40 AM IST

सीधी। जिला प्रशासन पुराने बस स्टैण्ड के पास हनुमान मंदिर से सटी हुई 35 दुकानों का अतिक्रमण हटाया है. प्रशासन ने व्यापारियों के विरोध के बावजूद जेसीबी से दुकानों को जमींदोज कर दिया. इस जगह पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

प्रशासन ने 35 दुकानों को किया जमींदोज

नगर निगम CMO ने बताया कि सालों पहले इन दुकानों को मोची, नाई और धोबियों के लिए बनाया गया था, लेकिन शहर के विकास को देखते हुए इन्हें हटाया गया है. खाली हुई जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी ताकि उसे ऑटो स्टैण्ड की तरह उपयोग में लिया जा सके.

नगर निगम CMO ने बताया कि लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है उन्हें विस्थापित कर स्टेडियम के पास दुकान दी जाएंगी.

सीधी। जिला प्रशासन पुराने बस स्टैण्ड के पास हनुमान मंदिर से सटी हुई 35 दुकानों का अतिक्रमण हटाया है. प्रशासन ने व्यापारियों के विरोध के बावजूद जेसीबी से दुकानों को जमींदोज कर दिया. इस जगह पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

प्रशासन ने 35 दुकानों को किया जमींदोज

नगर निगम CMO ने बताया कि सालों पहले इन दुकानों को मोची, नाई और धोबियों के लिए बनाया गया था, लेकिन शहर के विकास को देखते हुए इन्हें हटाया गया है. खाली हुई जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी ताकि उसे ऑटो स्टैण्ड की तरह उपयोग में लिया जा सके.

नगर निगम CMO ने बताया कि लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है उन्हें विस्थापित कर स्टेडियम के पास दुकान दी जाएंगी.

Intro:एंकर-सीधी शहर में गांधी चौक से लालता चोक तक का आज अतिक्रमण हटाया गया,पुराने बस स्टैंड के पास हनुमान मंदिर से सटी 35 दुकाने जो सालों पहले बनाई गई थी धराशायी की गई,हालांकि कही कही व्यवपरियो ने विरोध किया लेकिन जिला प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाया गया,इस खाली कराई जगह पर ऑटो स्टैंड के लिए प्रस्तवित है।



Body:वाइस ओवर(1) सीधी शहर को विकास की दिशा देने के लिए जिला कलेक्टर ने कमर कस ली है इसी कड़ी में गांधी चौक से लेकर लालता चौक पर व्यापारी द्वारा सालों से अधिक अंक जमा कर दुकान लगा कर बैठे व्यापारियों पर आज बुलडोजर चलाया गया हनुमान मंदिर से सटी करीब 35 दुकानों को जेसीबी मशीन सहित 16 गया और मैदान साफ कर ऑटो स्टैंड बनाने की पहल शुरू की जाएगी नगर निगम सीएमओ को कहना है कि शहर विकास के लिए सालों से जमीन 84 पचासी में मोची नाई धोबी आदमियों के लिए यह दुकाने बनाई गई थी जो अब शहर विकास कर रहा है जिसे लेकर उन्हें हटाया गया है उन व्यापारियों को अन्य जगह पर स्टेडियम के पास विस्थापित कर दुकान दी जाएंगी।
बाइट(1)अमर सिंह (सीएमओ नगर पालिका सीधी)


Conclusion:बहरहाल सीधी शहर में सालों से काबिज रहे दुकानदारों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गयी है,फुटकर दुकानदार अपनी रोजी रोटी इन्ही दुकान के सहारे चला रहे थे ऐसे में देखना होगा कि इनके विस्थापन की ब्यवस्था जिला प्रशासन कब तक करता है।ओर कब तक इन्हें रोजीरोटी मुहैया कराता है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.