सीधी। सिमरिया कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 4 दिन पहले चार छात्राओं के अचानक गायब होने और दूसरे गांव में अपनी सहेली के घर मिलने का मामला सामने आया था जिस पर अब हॉस्टल प्रबंधन ने चारों छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखा दिखा दिया है वहीं छात्राओं के परिजनों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है.
परिजनों का कहना है कि हॉस्टल में बच्चों को समय पर खाना नहीं दिया जाता है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और हॉस्टल प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बच्चियों की परीक्षा चल रही है ऐसे में उन्हें स्कूल से बाहर निकाल देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है.
छात्राओं का कहना है कि वह अपनी सहेली के घर खाना खाने के लिए हॉस्टल से भागीं थीं. वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मामले की जांच की बात कही है.