सीधी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज सीधी के कलेक्ट्रेट भवन में आरक्षण संबंधी बैठक की गई है. जिसमें जिले की सभी विकास खंडों के तहत आने वाले जनपद सदस्यों के कुल 107 वार्डों को आरक्षित किया गया. इनमें से 57 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि 19 सीटें सामान्य रखी गई है तो बाकि की सभी सीटें आदिवासी और पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षित की गई हैं.
जिला पंचायत में कुल 18 वार्डों में से 10 वार्ड महिला कोटे में हैं. शेष 8 वार्डों में 3 सीटें सामान्य कोटे में गईं हैं. पांच सीटें आदिवासी पिछड़ा वर्ग को आरक्षित हुईं हैं. बता दें कि 1994 के तहत और जनसंख्या के आधार पर सीधी में आज आरक्षण संपन्न हुआ. आज की इस आरक्षण के फैसले से लोगों में कहीं खुशी है तो कहीं निराशा भी है.
पंचायत चुनाव की आरक्षण संबंधित प्रक्रिया आज सीधी में पूरी कर ली गई है. आरक्षण होने के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के आसार दिखने लगे हैं. अब देखना होगा कि चुनाव के लिए लोग क्या मुद्दे लेकर मैदान में उतरते हैं.