सीधी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग ने मदद के करने के लिए हाथ आगे बढ़ाए है. आज सीधी में समस्त स्टाफ ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में कलेक्टर को दिया.
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस ( कोविड -19) का संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है,जिसके बचाव और रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग के समस्त स्टाफ ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को देने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में समस्त स्टाफ के एक दिन के वेतन 2 लाख 10 हजार 900 रूपये को मुख्यमंत्री राहत कोष मे दान किया गया है.
इसके साथ ही सब इंजीनियर आरके मिश्रा ने रेड क्रॉस सोसायटी में 40 हजार रुपए की सहायता राशि का दान की है. कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने विपदा की घड़ी में लोगों की मदद के लिए अन्न कोष में 10 क्विंटल गेंहू दान किया गया है.