सीधी। पुलिस (Police) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रविवार को गांजे (ganja) की एक खेप को गिरफ्त में लिया है. ट्रक (Truck) में लगभग 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए कीमत का 12 क्विंटल गांजा (ganja) बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस (Police) मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नमक (Salt) की आड़ में गांजा (ganja) लोड कर परिवहन किया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
लाल रंग का तिरपाल ढंका था ट्रक
टीम ने संजय गांधी कॉलेज (Sanjay Gandhi College) के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन का पहले इंतजार किया. इसके बाद सूचना मिली कि वही ट्रक ग्राम बटोली में रोड के किनारे फंसा हुआ है. जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंची. जहां बटौली रोड के किनारे ट्रक (JH01DX5747) लाल रंग का तिरपाल ढंका था, जोकि फंसा हुआ मिला.
नमक के बीच में रखा था गांजा
ट्रक में चालक मौके पर मौजूद नहीं था. इसके बाद ट्रक की तिरपाल को खोलकर देखा गया तो. उसमे नमक (Salt) लोड दिखा. लेकिन ट्रक के आसपास मादक पदार्थ गांजे जैसी खुशबू आ रही थी. जिसके बाद नमक की बोरियों को हटाकर देखा गया तो बीच में बड़ी-बड़ी बोरियों में गांजा लोड था.
1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए का गांजा
पुलिस (Police) ने गांजे (Ganja) को अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है. इसके अलावा गांजे का कुल वजन 12 क्विटल 14 किलो बताया गया है. फिलहाल, पुलिस ने गांजे समते ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चांदी का शौकिन है बिहार का ये सरकारी अधिकारी, इसने MP के धनकुबेरों को भी पीछे छोड़ा
एसपी ने किया ये ऐलान
मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा, उपरोक्त कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों के उत्साहवर्धन का कार्य किया गया है, जिसके चलते संबंधित कर्मचारियों को 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है.