सीधी। कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का एक बड़ा योगदान रहा है. जगह-जगह अपनी जान जोखिम में डालते हुए पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है. कोरोना वायरस से पुलिस भी संक्रमित हो सकती है, जिसे देखते हुए सीधी में सुरक्षा किट पुलिस सिपाहियों और अधिकारियों को बांटी गई.
सुरक्षा किट में हैंड ग्लब्स साबुन जैसे सामान दिए गए हैं. जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिस सुरक्षित होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें. बहरहाल करीब एक पखवाड़े से लगातार पुलिस द्वारा चौक चौराहों और गलियों में घूमकर लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए समझाया गया. वहीं कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए सुरक्षा कवच दिए जाने पर पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखाई दिया.