सीधी। जिला में 12 मार्च को हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर कर दिया है. सीधी पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अवनीश से उधार पैसे लिए थे और वो उसे लौटा नहीं रहा था. जिस पर अवनीश ने आरोपी ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय से कहा कि मेरे पास तुम्हारा खाली चेक है. मैं जितने पैसे चाहूंगा उतने ले सकता हूं. इस बात को लेकर आरोपी ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय ने अवनीश को मौत के घाट उतार दिया.
- अंधे कत्ल का पर्दाफाश
दरअसल 13 मार्च की सुबह 8 बजे जमोड़ी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुठिगवा में रोड के किनारे एक लाश मिली है. सूचना पर थाना कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची. जिस पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सहित अमला तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी अवनीश उर्फ नीरज सिंह निवासी मड़रिया 12 मार्च की रात करीब 8 बजे से घर से लापता था.
- वारदात में इस्तेमल किए गए सामान जब्त
जमोडी पुलिस ने 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया. अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया. गठित टीमों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो ज्ञानेन्द्र कुमार पांडेय ने अपना जुर्म कबूल कर कर लिया. पुलिस ने वारदात के समय पहने कपड़े और मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है.
50 हजार के लालच में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट
- इस कारण हुई थी युवक की हत्या
आरोपी ने अवनीश सिंह उर्फ नीरज सिंह से उधार में रुपए लिए थे. जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी ने अवनीश की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि अवनीश ने ज्ञानेन्द्र से खाली चेक लिया था और कहा था कि मेरे पास तुम्हारा खाली चेक है. जिसमें मैं जितनी राशि चाहू भरकर ले सकता हूं. अवनीश सिंह उधारी के रूपये की मांग को लेकर बार बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, इसी बात से नाराज होकर ज्ञानेन्द्र ने अवनीश को मौत के घाट उतार दिया.