ETV Bharat / state

MP Sidhi: पुलिस ने युवक को चोर समझकर पीटा, कलेक्टर व SP से की शिकायत - Villagers also angry with police

सीधी जिले में दलित युवक ने पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप लगाया है. युवक कहना है कि उसे चोर सममझकर पीटा गया. इस बारे में युवक ने कलेक्टर व एसपी को आवेदन दिया है. इस मामले में एएसएपी ने जांच के आदश दिए हैं.

MP Sidhi Police accused of beating
पुलिस ने युवक को चोर समझकर पीटा
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:59 AM IST

सीधी। जिले के कुसमी थाना अंतर्गत भुईमान चौकी प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है. इस मामले में एएसपी अंजुलता पटले ने जांच के आदेश दिए हैं. एसडीओपी कुसमी द्वारा मामले की जांच करवाई जाएगी. पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह पुलिस से फरियाद करता रहा लेकिन नहीं सुनी गई.

न्याय दिलाने की गुहार : सीधी जिला आदिवासी वनांचल क्षेत्र है, जहां आये दिन जिला पुलिस पर आरोप लगते हैं. अब फोन चोरी के इल्जाम में चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट करने का आरोप है. पीड़ित का कहना है कि चोरी के इल्जाम में मेरे घर की तलाशी ली गई. इसके बाद पुलिस चौकी लाया गयाय वहां मेरे साथ मारपीट की गई. मारपीट में मेरे कपड़े फाडे गए. हम पुलिस अधीक्षक के पास आये हैं और कलेक्टर को भी आवेदन दिया है. हम बेकसूर हैं. हमे न्याय चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्रामीण भी पुलिस से नाराज : ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस द्वारा दूसरे व्यक्ति की जगह अन्य गलत व्यक्ति को उठा कर लाई और उसके साथ मारपीट की गई. गांव वालों का कहना है कि पुलिस का यहां खौफ है. इस मामले में एएसपी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी जांच करवा रहे हैं. 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट आएगी. अगर बात में सत्यता पाई जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

सीधी। जिले के कुसमी थाना अंतर्गत भुईमान चौकी प्रभारी पर मारपीट के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है. इस मामले में एएसपी अंजुलता पटले ने जांच के आदेश दिए हैं. एसडीओपी कुसमी द्वारा मामले की जांच करवाई जाएगी. पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह पुलिस से फरियाद करता रहा लेकिन नहीं सुनी गई.

न्याय दिलाने की गुहार : सीधी जिला आदिवासी वनांचल क्षेत्र है, जहां आये दिन जिला पुलिस पर आरोप लगते हैं. अब फोन चोरी के इल्जाम में चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट करने का आरोप है. पीड़ित का कहना है कि चोरी के इल्जाम में मेरे घर की तलाशी ली गई. इसके बाद पुलिस चौकी लाया गयाय वहां मेरे साथ मारपीट की गई. मारपीट में मेरे कपड़े फाडे गए. हम पुलिस अधीक्षक के पास आये हैं और कलेक्टर को भी आवेदन दिया है. हम बेकसूर हैं. हमे न्याय चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्रामीण भी पुलिस से नाराज : ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस द्वारा दूसरे व्यक्ति की जगह अन्य गलत व्यक्ति को उठा कर लाई और उसके साथ मारपीट की गई. गांव वालों का कहना है कि पुलिस का यहां खौफ है. इस मामले में एएसपी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी जांच करवा रहे हैं. 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट आएगी. अगर बात में सत्यता पाई जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.