सीधी। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा था कि हम तत्काल तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गठित करेंगे. उस आदमखोर तेंदुए को पकड़ेंगे. घटना के दूसरे दिन कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे और आर्थिक सहायता राशि सौपी. वहीं मामले पर वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने तुरंत वन विभाग की टीम गठित की. टीम द्वारा आदमखोर तेंदुए को रेस्क्यू करके इसे दूसरे इलाके पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है.
आदमखोर तेंदुए से भिड़ गई मां, पांच साल की बेटी को मौत के जबड़े से बचाया
पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ : वन विभाग के डीएफओ क्षितिज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की मदद से व वन विभाग की टीम ने अथक प्रयास करके आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया है. जिसे सुरक्षित जंगलों के बीच छोड़ दिया जाएगा. जहां ग्रामीणों की आवाजाही नहीं होगी.