सीधी। आरोपियों के घर गिराने के दौरान पुलिस प्रशासन एवं राजस्व का अमला मौजूद रहा. बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि बबलू साकेत, उसके पिता मोतीलाल साकेत दोनों उस लड़की को परेशान करते थे. इसकी वजह से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दे दिए.
महिला को पीटकर गांव में अर्धनग्न घुमाने के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन ने मोतीलाल साकेत के घर को ढहा दिया. यह कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में डर पैदा हो. कलेक्टर ने साफ कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ ही अवैध मकान भी गिराए जाएंगे.