सीधी। चुरहट विधानसभा के विधायक शरदेन्दु तिवारी ने रामपुर नैकिन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस प्रदान की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के एक हफ्ते के अंदर एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने इसे हरी झंडी दिखाकर ग्रामीणों की सेवा में लगा दिया है.
पत्नी के गहने बेचकर ऑटो को बनाया एंबुलेंस, ताकि न हो कोविड पेशेंट को परेशानी
चुरहट विधायक ने की थी घोषणा
गौरतलब है, कि कई दिनों से रामपुर नैकिन एंबुलेंस खराब चल रही थी जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान थे. मरीज को लाने और ले जाने में एंबुलेंस की बहुत आवश्यकता होती थी, जिसके लिए एंबुलेंस दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आया करती थी. जिससे समय में मरीजों के पास एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती थी और इलाज भी समय से नहीं हो पाता था. इसीलिए समय से एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए चुरहट के विधायक ने तत्काल एंबुलेंस देने की घोषणा की और घोषणा के 1 हफ्ते के अंदर ही एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दी. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एमओ डॉ प्रशांत तिवारी ने एंबुलेंस को जनता सेवा में भी लगा दिया है.