सीधी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाने में लगा है. जहां सीधी में थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी और उनकी पूरी टीम ने मझौली क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को लंच पैकेट और मास्क बांटे और कोरोना से बचने का उपाय बताने के साथ ही लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने की समझाइश दी.
सीधी के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मझौली पुलिस अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जहां सख्ती से पेश आने की बजाय पुलिस ने गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों, महिलाओं और जरूरतमंदों को लंच पैकेट के साथ मास्क बांटे. साथ ही लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने की समझाइश दी.