सीधी। वन विभाग में तेंदुए के शिकार के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामला चुरहट रेंज के खड्डी बीट का है, जहां तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के शरीर से कई अंग गायब हैं. इस घटना के बाद वन विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वन अधिकारियों ने पुष्टी की है कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है.
सीधी जिले में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दो महीने में शिकार की ये तीसरी घटना है. वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में वंश बहोर उर्फ कक्कू अगरिया को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं अधिकारियों बता रहे हैं कि जंगली जानवरों के लिए करंट का जाल बिछाया गया था, जिसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई. बांधवगढ़ और मुकुंदपुर सफारी से आये डॉक्टरों ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया और उसको जला दिया गया. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बहरहाल वन्य जीव की रक्षा करने वाले वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वन्यजीवों के लिए लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 महीने के अंदर ये तीसरी घटना है जब किसी वन्यजीव का शिकार हुआ है. अब देखना होगा कि फरार दो आरोपियों को वन विभाग कब तक गिरफ्तार करता है.