ETV Bharat / state

करंट लगाकर तेंदुए का शिकार, वन विभाग ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - वन विभाग सीधी

सीधी जिले में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दो महीने में शिकार की ये तीसरी घटना है, जब करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया गया है.

leopard Hunted by current in Sidhi district
करंट लगाकर तेंदुए का शिकार
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:00 PM IST

सीधी। वन विभाग में तेंदुए के शिकार के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामला चुरहट रेंज के खड्डी बीट का है, जहां तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के शरीर से कई अंग गायब हैं. इस घटना के बाद वन विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वन अधिकारियों ने पुष्टी की है कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है.

करंट लगाकर तेंदुए का शिकार

सीधी जिले में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दो महीने में शिकार की ये तीसरी घटना है. वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में वंश बहोर उर्फ कक्कू अगरिया को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं अधिकारियों बता रहे हैं कि जंगली जानवरों के लिए करंट का जाल बिछाया गया था, जिसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई. बांधवगढ़ और मुकुंदपुर सफारी से आये डॉक्टरों ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया और उसको जला दिया गया. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल वन्य जीव की रक्षा करने वाले वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वन्यजीवों के लिए लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 महीने के अंदर ये तीसरी घटना है जब किसी वन्यजीव का शिकार हुआ है. अब देखना होगा कि फरार दो आरोपियों को वन विभाग कब तक गिरफ्तार करता है.

सीधी। वन विभाग में तेंदुए के शिकार के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामला चुरहट रेंज के खड्डी बीट का है, जहां तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के शरीर से कई अंग गायब हैं. इस घटना के बाद वन विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वन अधिकारियों ने पुष्टी की है कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई है.

करंट लगाकर तेंदुए का शिकार

सीधी जिले में वन्य जीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. दो महीने में शिकार की ये तीसरी घटना है. वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में वंश बहोर उर्फ कक्कू अगरिया को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं अधिकारियों बता रहे हैं कि जंगली जानवरों के लिए करंट का जाल बिछाया गया था, जिसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई. बांधवगढ़ और मुकुंदपुर सफारी से आये डॉक्टरों ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया और उसको जला दिया गया. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल वन्य जीव की रक्षा करने वाले वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वन्यजीवों के लिए लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 महीने के अंदर ये तीसरी घटना है जब किसी वन्यजीव का शिकार हुआ है. अब देखना होगा कि फरार दो आरोपियों को वन विभाग कब तक गिरफ्तार करता है.

Intro:एंकर-- सीधी के वन महकमे मे दहशत मच गई है ,एक बार फिर तेंदुआ का शिकार हुआ है,मामला है,चुरहट रेंज के खड्डी बीट मे पाया गया मृत तेन्दुआ,शरीर से कई अंग गायब,वही वन विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है,दो आरोपी फरार बताए जा रहे है,करेंट लगने से हुई तेंदुआ की मौत,वन अधिकारियों ने मामले में पुष्टि की है,आगे की कार्यवाही वन विभाग कर रहा है।
Body:वाइस ओवर(1)--सीधी जिले मे वन जीवो के शिकार की अनवरत घटनाएं आ रही है दो महीने के अंतराल मे यह तीसरी घटना है सामने आई है चुरहट रेंज के बीट खड्डी के कक्ष कृंमाक p 1178 में मृत तेंदुए का शव पाया गया।वन अमले ने मौके पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर जाच आरम्भ की शिकार की बजह से मौत की जताई जा रही आशंका।मृत तेदुए का गुप्तांग सहित अन्य अंग गायव।एक आरोपी बंश बहोर उर्फ कक्कू अगरिया पिता चन्दु अगरिया गिरफ्तार दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है,अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जंगली जानवरों के लिए लगाया गया था करेंट,जिसकी चपेट में तेंदुआ आगया और उसकी मौत हो गयी,बांधवगढ़ और मुकुंदपुर सफारी से आये डॉक्टरों ने किया पीएम पीएम के बाद तेंदुआ के शरीर के आग के हवाले किया गया ।आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम 1972 की धारा 9,39'51के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कि जा रही है।
बाइट(1) पीपी परिहार एसडीओ वन विभाग सीधी।
Conclusion:बहरहाल वन्य जीव की रक्षा करने वाले वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वन्यजीवों के लिए लेकर कितने गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 माह के भीतर यह तीसरी घटना है जब किसी वन्यजीव का शिकार हुआ है देखना अब होगा कि फरार दो आरोपियों को वन विभाग कब तक गिरफ्तार कर क्या कार्यवाही करता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.