ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री कमलेश्वर पटेल को किसने कहा लिफाफा मंत्री ? - Rural Development Minister Kamleshwar Patel

सीधी जिले की नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन के मामले में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ने जिला प्रशासन और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

Sand excavation from machines
मशीनों से हो रहा रेत उत्खनन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:04 AM IST

सीधी। जिले की नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन के मामले में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ने जिला प्रशासन और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

मशीनों से हो रहा रेत उत्खनन

'विकास मंत्री नहीं लिफाफा मंत्री हैं कमलेश पटेल'
नदियों का सीना छलनी कर मजदूरों का हक छीन कर मशीनों से रेत उत्खनन का विवाद अब गहराने लगा है. बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ऊषा गोपाल पटेल ने प्रशासन और शासन को दोषी मानते हुए हाल ही में 2 दिन पहले खनिज विभाग में अधिकारियों से उलझ गईं थीं.

इतना ही नहीं कलेक्टर को भी ऊषा गोपाल ने रेत खदानों से मशीन से काम होने पर अवगत कराया था. जिसे लेकर उषा गोपाल पटेल के खिलाफ प्रशासन ने थाना में शिकायत दर्ज की. जिससे आक्रोशित बीजेपी नेत्री ने मंत्री कमलेश्वर पटेल को लिफाफा मंत्री कहते हुए जिला कलेक्टर पर खदान संचालकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मशीनों से काम बंद नहीं होता तो वह आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगी.

सीधी। जिले की नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन के मामले में बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ने जिला प्रशासन और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

मशीनों से हो रहा रेत उत्खनन

'विकास मंत्री नहीं लिफाफा मंत्री हैं कमलेश पटेल'
नदियों का सीना छलनी कर मजदूरों का हक छीन कर मशीनों से रेत उत्खनन का विवाद अब गहराने लगा है. बीजेपी नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ऊषा गोपाल पटेल ने प्रशासन और शासन को दोषी मानते हुए हाल ही में 2 दिन पहले खनिज विभाग में अधिकारियों से उलझ गईं थीं.

इतना ही नहीं कलेक्टर को भी ऊषा गोपाल ने रेत खदानों से मशीन से काम होने पर अवगत कराया था. जिसे लेकर उषा गोपाल पटेल के खिलाफ प्रशासन ने थाना में शिकायत दर्ज की. जिससे आक्रोशित बीजेपी नेत्री ने मंत्री कमलेश्वर पटेल को लिफाफा मंत्री कहते हुए जिला कलेक्टर पर खदान संचालकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मशीनों से काम बंद नहीं होता तो वह आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगी.

Intro:एंकर-- सीधी में नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन करने का विवाद रुकने की वजह बढ़ता ही जा रहा है हाल ही में भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य ने खनिज विभाग में हंगामा कर जिला प्रशासन को झकझोर दिया था जहां जिला प्रशासन ने भाजपा नेत्री शासकीय काम में बाधा और बदसलूकी की शिकायत थाने में की थी वही अब भाजपा नेत्री ने जिला प्रशासन और पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी में नदियों का सीना छलनी कर मजदूरों का हक छीन कर मशीनों से रेत उत्खनन का विवाद अब गहराने लगा है भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य ऊंचा गोपाल पटेल ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन और शासन को दोषी मानते हुए हाल ही में 2 दिन पहले खनिज विभाग में अधिकारियों से उलझ गए इतना ही नही कलेक्टर से भी उषा गोपाल ने रेत खदानों में मशीन हटवाने के लिए बोला गया है जिसे लेकर उषा गोपाल पटेल के खिलाफ प्रशासन ने थाना में शिकायत दर्ज की जिससे आक्रोशित जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री ने मंत्री कमलेश्वर पटेल को लिफाफा मंत्री कहते हुए जिला कलेक्टर पर खदान संचालकों से रिश्वत लेने का आरोप मढ़ दिया मशीनों से काम बंद नहीं होता तो आगे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
बाइट(1) उषा गोपाल पटेल (जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री)
वाइस ओवर(2) वहीं इस मामले में जिला खनिज अधिकारी से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उनका कहना है कि माइनिंग का अधिकार कलेक्टर के पास है कलेक्टर पूरी जानकारी दे सकते हैं लेकिन खदानों में मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित है अगर ऐसा हो रहा है तो हम देखेंग।
बाइट(2) के आर रहमान( जिला खनिज अधिकारी सीधी)


Conclusion:बहर हाल सीधी में नदियों की कोख उजड़ कर पर्यावरण से खिलवाड़ कर नदियों का दोहन किया जा रहा है जिससे नदियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है प्रकृति से हम लेते जा रहे हैं लेकिन उसे देने की तनिक भी कोशिश मानव नहीं कर रहा है यदि यही हाल रहा तो यह नदियां इतिहास के पन्नों में लिखी जाएगी।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.