सीधी। रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने सीधी जिले का दौरा किया. उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एसपी, एएसपी से चर्चा की. वहीं बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए त्वरित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीधी जिले को संभाग में सबसे शांत जिला कहा है.
इस मौके पर आईजी चंचल शेखर ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को कम करने के लिए पुलिस ने गांजा, प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप के मामलों में कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि कोरेक्स में सबसे बड़ी समस्या है कि ड्रग्स अधिनियम के बाहर हम कार्रवाई नहीं कर सकते, जो कोरेक्स जमा करके बेचते हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का सहारा लिया जा रहा है.
सीधी में पॉक्सो एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी होती आई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराध जरूर बढ़ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए थाने में निर्देशित किया गया है कि मारपीट या लैंगिग अपराधों में तत्काल गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी.