सीधी। जिले में बारिश कम होने की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब किसानों के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. अब यूरिया के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है. किसानों ने अपने खेतों में किसी तरह धान की रोपाई तो कर दी है, लेकिन फसल में छिड़कने के लिए यूरिया नहीं मिल रही है, जिससे किसानों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं जिला कृषि अधिकारी दलील दे रहे हैं कि कुछ दिन तक यूरिया की किल्लत थी, लेकिन यूरिया रीवा तक पहुंच चुकी है. यूरिया के दो लॉट लगाए गए हैं, जो दो-चार दिन के भीतर जिले में पहुंच जाएंगे. किसानों को कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि की परेशानी से जूझना पड़ता है.
किसानों के सामने खाद का संकट आया है, यूरिया की परेशानी को राज्य सरकार भी गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे किसान भटकने को मजबूर हैं. ऐसे में देखना होगा कि सरकार इनकी खाद की परेशानी को कब तक दूर कर पाते हैं.