ETV Bharat / state

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का खुलासा, जादू-टोना करने के शक में उतारा मौत के घाट

कोतवाली थाना इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में जादू- टोने की शक में दो युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. सीधी में इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:55 PM IST

सीधी। अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में जादू- टोने की शक में दो युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. आरोपियों का कहना है कि मृतक जादू-टोना करता था, जिससे पूरा गांव परेशान था.

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

दरअसल, 26 जुलाई की रात 68 वर्षीय रघुपति कोल की उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पटेहरा खुर्द गांव में रहने वाला शिव प्रकाश उर्फ पिंटू यह मान बैठा था कि 10 दिन पहले उसकी 7 साल की भतीजी की मौत के पीछे रघुपति कोल का हाथ है. इसके पहले भी गांव में सात- आठ लोगों की मौत हुई है, जिसे किशन और गांव के लोग भी यही समझ रहे थे कि मृतक की जादू टोना की वजह से गांव में मौतें हो रही है.

रघुपति की मौत के बाद पुलिस ने लाश का पीएम कराया. जहां रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की वजह बताई गई. पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसमें शिवप्रसाद और किशन के नाम सामने आए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

सीधी। अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में जादू- टोने की शक में दो युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. आरोपियों का कहना है कि मृतक जादू-टोना करता था, जिससे पूरा गांव परेशान था.

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

दरअसल, 26 जुलाई की रात 68 वर्षीय रघुपति कोल की उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पटेहरा खुर्द गांव में रहने वाला शिव प्रकाश उर्फ पिंटू यह मान बैठा था कि 10 दिन पहले उसकी 7 साल की भतीजी की मौत के पीछे रघुपति कोल का हाथ है. इसके पहले भी गांव में सात- आठ लोगों की मौत हुई है, जिसे किशन और गांव के लोग भी यही समझ रहे थे कि मृतक की जादू टोना की वजह से गांव में मौतें हो रही है.

रघुपति की मौत के बाद पुलिस ने लाश का पीएम कराया. जहां रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की वजह बताई गई. पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसमें शिवप्रसाद और किशन के नाम सामने आए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Intro:एंकर-- आज भी हमारा समाज जादू टोने टोटके और अंधविश्वास की मकड़जाल में फंसा हुआ है ऐसी ही एक घटना कोतवाली थाना इलाके की एक गांव में सामने आई है जहां एक वृद्ध की जादू टोने की शक के आधार पर दो युवकों ने हत्या कर दी जिसे पुलिस ने तत्परता से लेती हुई खोजबीन की जहां दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन आरोपियों का कहना है कि मृतक वृद्ध जादू टोने में लिप्त था जिससे पूरा गांव परेशान था वहीं पुलिस ने आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।


Body:वाइस ओवर(1) सीधी कोतवाली पुलिस ने अंधे हत्या की गुत्थी सुलझ आते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों ने 26 जुलाई की रात 68 वर्षीय रघुपति कूल कि उसके घर में जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी समाज में आज भी अंधविश्वास किस हद तक हावी है जिसकी एक बानगी कोतवाली इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में देखने को मिलती है जहां शिव प्रकाश उर्फ पिंटू यह मान बैठा था कि 10 दिन पहले उसकी 7 साल की भतीजी की मौत के पीछे रघुपति कोल का हाथ है इसके पहले भी गांव में सात आठ लोगों की मौत हुई है जिसे किशन और गांव के लोग भी यही समझ रहे थे कि मृतक की जादू टोना की वजह से गांव में मौतें हो रही है घटना की रात शिव प्रकाश उर्फ पिंटू किशन किशन कुमार मृतक के घर गए और दरवाजा खटखटाया मृतक ने दरवाजा खोला भीतर घुसते ही गमछा गले में डाल कर दोनों आरोपियों ने मृतक का गला घोट दिया जिससे मृतक वहीं ढेर हो गया और झोपड़ी का दरवाजा बंद कर घर चले आए आरोपी का कहना है कि उसकी भतीजी की मौत की के पीछे मृतक कहा था गांव में 7-8मौत उसकी वजह से हुई है
बाइट(1)शिवप्रकाश जैसवाल(आरोपी)
वाइस ओवर(2) वहीं पुलिस ने शव देखकर प्रथम दृष्टा अंदाजा लगा लिया कि कहीं ना कहीं हत्या की बू आ रही है पुलिस ने लाश का पीएम कराया रिपोर्ट आने के बाद गला दबाकर हत्या होना डॉक्टर द्वारा बताया गया पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए सघनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें शिवप्रसाद और किशन के नाम सामने आए जिन्हें पुलिस ने रात घर में जाकर गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
बाइट(2) आदित्य प्रताप सिंह थाना प्रभारी


Conclusion:बहरहाल आज भी हमारे समाज में भूत-प्रेत जादू-टोना जैसे अंधविश्वास कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं लोग जादू टोने के शक में हत्या जैसे संगीन अपराध भी कर बैठते हैं जिससे समाज तो शर्मशार होता ही है साथ ही व्यक्ति अपना जीवन भी तबाह कर लेता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.