सीधी। शहर में नवीन नल-जल योजना को शुरु करने के लिए इन दिनों पाइप लाइनों को डालने के साथ ही नल कनेक्शन का कार्य भी किया जा रहा है. लेकिन कार्य के दौरान नवीन नल-जल योजना के ठेकेदारों पर लापरवाही के आरोप हैं कि वह गुणवत्ताहीन सामग्री का काम में इस्तेमाल कर रहा है.
नल जल योजना में भ्रष्टाचार
नल जल योजना के लिए तहत किए जा रहे काम में मिलावट का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठेकेदार गुणवत्ताहीन सामग्री का काम में इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन ठेकेदारों के जिम्मे यह कार्य है वह क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने का काम कर रहे हैं. नगर पालिका परिषद के माध्यम से चल रहे करोड़ों के कार्य में संबंधित ठेकेदारों द्वारा जिस सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उसकी मॉनिटरिंग भी सही तरीके से नहीं हो रही है. विभाग से सैंपल पास कराने के बाद ठेकेदार मिलावट वाली सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.
खराब सामग्री का हो रहा इस्तेमाल
खराब सामग्री के कारण कुछ महीनों बाद ही नल जल आपूर्ति बाधित होने लगती है. उपभोक्ताओं को अपने से सामग्री खरीदकर सही करवाना पड़ता है. उपभोक्ताओं ने कहा कि नगर पालिका की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण पर नहीं आता इस वजह से मनमानी बनी हुई है. जिस ठेकेदार द्वारा नई पाइप लाइन डाली जा रही है वह काफी धीरे काम कर रहा है. वार्ड क्रमांक-15 कोटहा स्कूल के पीछे डाली गई नई पाइप लाइन अधूरी छोड़ दी गई है.