सीधी। सिहावल विधानसभा अंतर्गतसिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसेडा के पास तेज गति से आ रहे तीन बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गए. इस हादसे में तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं.
टायर फटने से बाइक से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक सवार करीब 7:30 बजे मायापुर बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे, इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसकी सूचना अमिलिया थाने में पदस्थ एंबुलेंस को दी गई. उन तीनों को प्राइवेट उपचार कराने के बाद एंबुलेंस 108 अमिलिया डॉक्टर शिव शंकर एवं चालक शिवराज सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति होने पर उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया है.