सीधी। जिले के कलेक्ट्रेट भवन के सामने लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बोरी ढक देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सीधी में तनाव की स्थिति बन गई थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया.
शिवसेना ने आरोपी के खिलाफ कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपा और मामले में जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से ही प्रशासन अज्ञात आरोपियों की तलाश में हैं. लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अधिकारी अंजू लता पाटिल का कहना है कि शिवसेना ने ज्ञापन सौंपा है. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. जल्द मामले में गिरफ्तारी होगी.
बीते दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कलेक्ट्रेट भवन के सामने अंबेडकर चौक पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बोरी से ढक दिया था. इस मामले पर शिवसेना के जिला अध्यक्ष विवेक पांडे का कहना है कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.