सीधी। विधानसभा चुनाव में चुरहट सीट पर मिली करारी हार के बाद अजय सिंह फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें सीधी से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं. बीते दिन पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम पहुंचे अजय सिंह ने मां दुर्गा के सामने मत्था टेका.
पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम में 15 अप्रैल 1997 से अनवर अखंड दुर्गा चालीसा पाठ चल रहा है. यहां दर्शन करने के बाद अजय सिंह ने कहा कि वह एक धार्मिक व्यक्ति हैं, इसलिए यहां आए हैं. अजय सिंह ने शक्तिपुत्र महाराज से मुलाकात करनी चाही, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.
बता दें कि पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम पहाड़ों से घिरा है. इधर क्षेत्र में भी अजय सिंह ने प्रचार तेज कर दिया है. उनके लिये ये लोकसभा चुनाव नाक का सवाल बन चुका है. बीजेपी ने उनके सामने वर्तमान सांसद रीति पाठक को मैदान में उतारा है. इस लिहाज से यहां मुकाबला रोचक माना जा रहा है.