ETV Bharat / state

सीधी बस हादसा: RTO, MPRDC के GM और AGM निलंबित - जीएम निलंबित

मंगलवार का दिन सीधी जिले को लोगों को लिए बड़ा ही अमंगल रहा. मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई. वहीं सीधी पहुंचे सीएम ने लापरवाही को लेकर आरटीओ के अधिकारी और MPRDC के जीएम और एजीएम को निलंबित किया है.

CM met the victim's families
पीड़ित परिवारों से मिले सीएम
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:53 AM IST

सीधी। बसंत पंचमी के दिन सीधी में भीषण सड़क हादसे में 51 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गई. वहीं घटना के तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. कहा जा रहा है कि नहर से अभी भी 4-5 लोगों के शव मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीधी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उसके बाद सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में सीधी RTO (क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसर), MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के GM और AGM को निलंबित किया. सीएम ने छुहिया घाटी की सड़क को जल्द सुधारने के भी निर्देश दिए हैं.

शिवराज सिंह चौहान, सीएम

छुहिया घाटी सड़क की होगी मरम्मत

सीएम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर 7-7 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. सीएम ने देर रात जिला कलेक्टरेट में प्रेस वार्ता कर घटना पर गहरा दुख जताया. सीएम ने कहा कि छुहिया घाटी की जो रोड खराब है, उसकी तुरंत मरम्मत कराई जाएगी. घाटी की सड़क पर भारी वाहन होने की वजह से सड़क बनाने के लिए छह घंटे एक तरफ की सड़क और छह घंटे दूसरी तरफ की सड़क बंद कर काम किया जाएगा. साथ ही दो सहायक सड़क का भी विस्तार किया जाएगा. जिगना से भरतपुर और गोविंदगढ़ से खड़ी सड़क बनाई जाएगी.

CM Shivraj took meeting
सीएम शिवराज ने ली बैठक

खट की आवाज के साथ ही नहर में समा गई बस, ड्राइवर ने बताई कहानी

AGM-GM-RTO निलंबित

इस दौरान सीएम ने हादसे में लापरवाही पर रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के एजीएम और जीएम को निलंबित करने के आदेश दिए. जिला परिवहन विभाग के अधिकारी को भी निलंबित किया गया. वहीं सीएम ने इस दौरान राहत कार्य के की प्रशंसा की है और 5 दिनों से सड़क जाम पर प्रशासन पर कार्रवाई की भी बात कही.

SHIVRANI
शिवरानी

शिवरानी और लवकुश का मिलेगा पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि घटना हृदय विदारक है. मैं अंदर से व्यथित हूं. मैं बेहद गंभीरता से ले रहा हूं. जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं जिन्होंने बचाव कार्य में साहस दिखाया है उनको पुरस्कृत किया जाएगा. नहर में घायलों के बचाव कार्य में लगे शिवरानी और सत्येंद्र शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए की राशी दी जाएगी.

सीधी। बसंत पंचमी के दिन सीधी में भीषण सड़क हादसे में 51 जिंदगियां मौत के मुंह में समा गई. वहीं घटना के तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. कहा जा रहा है कि नहर से अभी भी 4-5 लोगों के शव मिल सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीधी पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उसके बाद सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में सीधी RTO (क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसर), MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के GM और AGM को निलंबित किया. सीएम ने छुहिया घाटी की सड़क को जल्द सुधारने के भी निर्देश दिए हैं.

शिवराज सिंह चौहान, सीएम

छुहिया घाटी सड़क की होगी मरम्मत

सीएम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर 7-7 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. सीएम ने देर रात जिला कलेक्टरेट में प्रेस वार्ता कर घटना पर गहरा दुख जताया. सीएम ने कहा कि छुहिया घाटी की जो रोड खराब है, उसकी तुरंत मरम्मत कराई जाएगी. घाटी की सड़क पर भारी वाहन होने की वजह से सड़क बनाने के लिए छह घंटे एक तरफ की सड़क और छह घंटे दूसरी तरफ की सड़क बंद कर काम किया जाएगा. साथ ही दो सहायक सड़क का भी विस्तार किया जाएगा. जिगना से भरतपुर और गोविंदगढ़ से खड़ी सड़क बनाई जाएगी.

CM Shivraj took meeting
सीएम शिवराज ने ली बैठक

खट की आवाज के साथ ही नहर में समा गई बस, ड्राइवर ने बताई कहानी

AGM-GM-RTO निलंबित

इस दौरान सीएम ने हादसे में लापरवाही पर रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के एजीएम और जीएम को निलंबित करने के आदेश दिए. जिला परिवहन विभाग के अधिकारी को भी निलंबित किया गया. वहीं सीएम ने इस दौरान राहत कार्य के की प्रशंसा की है और 5 दिनों से सड़क जाम पर प्रशासन पर कार्रवाई की भी बात कही.

SHIVRANI
शिवरानी

शिवरानी और लवकुश का मिलेगा पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि घटना हृदय विदारक है. मैं अंदर से व्यथित हूं. मैं बेहद गंभीरता से ले रहा हूं. जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं जिन्होंने बचाव कार्य में साहस दिखाया है उनको पुरस्कृत किया जाएगा. नहर में घायलों के बचाव कार्य में लगे शिवरानी और सत्येंद्र शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए की राशी दी जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.