भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्यप्रदेश ने आज 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिले के 4 छात्रों ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है. जिनमें से तीन छात्र 12वीं तो एक 10 वीं का स्टूडेंट है. छात्रों की इस उपलब्धि से उनके परिजनों के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल भी खुश हैं.
रिजल्ट देखने के बाद छात्रों ने मिठाईयां बांटकर रिजल्ट पर खुशी जताई है. छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय मां-पिता और शिक्षकों को दिया है. श्रेया सिंह ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वह दिन में 7 घंटे पढ़ाई करती थीं.
सीधी के एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने श्रेया सिंह ने 93.40 अंक के साथ प्रदेश की टॉप 10 सूची में छठवां स्थान हासिल किया है. वहीं प्रतिज्ञा गुप्ता 9वें स्थान पर काबिज हैं.
सीधी से प्रदेश की टॉप 10 में जगह बनाने वाले हिमांशु गौतम सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने 487 अंक हासिल किए हैं.
ऋषि सोनी रामपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते हैं, उन्होंने 487 अंक प्राप्त किए हैं.
चुरहट के सरस्वती स्कूल में पढ़ने वाले अमन कुमार ने 500 में से 486 अंक हासिल किये हैं.
अमित जायसवाल ने 486, प्रशांत मिश्रा ने 485, आदर्श कुमार पटेल 485, शुभम कुमार गुप्ता 485 के अलावा प्रशांत कुमार जायसवाल ने 485 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.