सीधी। सीधी में लंबे समय से लगातार हो रही चैन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक अभी भी फरार है.
जिले में लंबे समय से महिलाओं के गले से चैन या मंगलसूत्र लूट की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, 15 दिन के भीतर पूरे जिले में 8 चैन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने चुनौती के रुप में लेते हुए चैन स्नेचिंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी अबी भी फरार बताया जा रहा है, फरार आरोपी सोनू तिवारी कि पुलिस तलाश कर रही है पुलिस ने बताया कि सोनू तिवारी के इशारे पर नन्हे पांडे, कृष्णा साकेत और अजीत साकेत मंगलसूत्र चेन पहने हुए महिलाओं से चेन छीन कर फरार हो जाते थे जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं आरोपी सिमरिया के दुकानदार पवन सोनी के यहां लूट का सामान सस्ते दरों में बेच देते थे, पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है, न ही आरोपियों द्वारा लूट का सामान पुलिस ने अब तक बरामद किया है.