शिवपुरी। प्रदेश के सभी जिलों में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. इसमें सभी तहसीलों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जनसुनवाई बंद है. इसी कारण मंगलवार को जब सभी तहसीलों की आदिवासी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची, तो उनकी सुनावाई नहीं हुई. महिलाओं का कहना है कि, उनको एक-एक हजार रुपए नहीं मिले हैं. ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
परेशान हो रहीं आदिवासी महिलाएं
आहार अनुदान योजना के तहत आदिवासी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलने थे. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. महिलाओं का कहना है कि, हम सभी जिम्मेदार अधिकारियों के सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए सभी महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस के सामने बैठे और कई घंटों तक इंतजार किया. इसके बावजूद कलेक्टर नहीं मिले.