शिवपुरी। कोरोना महामारी मध्यप्रदेश में विक्राल रूप ले चुकि है. कई जिलों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, हॉस्पिटल में बेड्स की कमी है. लगातार प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू को भी समय सीमा से आगे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई. साथ ही पीएम मोदी द्वारा छोटी-छोटी मोहल्ला कमेटी बनाकर लोगों को वैक्सीनेशन और गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात कही गई थी. इसी कड़ी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए शिवपुरी जिले में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ ही समाज सेवी संस्थाएं आदि मिलकर काम कर रहे हैं. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित अभियान में भी कोरोना वॉलंटियर से जुड़कर वॉलंटियर भी इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं.
महिलाएं आई आगे
मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान में महिलाएं भी अपनी भूमिका से पीछे नहीं हैं. शिवपुरी जिले के विकासखंड बदरवास में ज्योति सेन मास्क बनाकर ग्रामीण महिलाओं को उपलब्ध करा रही हैं. इसके साथ ही वह ग्रामीणों को मास्क लगाने की सलाह दे रही हैं. इस अभियान में ज्योति के साथ अन्य महिलाएं भी वॉलंटियर के रूप में सक्रिय रूप से काम कर रहीं हैं और ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं.