ETV Bharat / state

शिवपुरी में पानी की टंकी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट. नवनिर्मित टैंक ढहा, 2 अधिकारी सस्पेंड

शिवपुरी जिले में पानी की टंकी के क्षतिग्रस्त होने के मामले में 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं टंकी का निर्माण करने वाली एजेंसी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.

Corruption Case found in water tank
पानी की टंकी में हुआ भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:13 PM IST

शिवपुरी। कोलारस स्थित पानी की टंकी के गिरने के मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पानी की टंकी को बनाने वाली एजेंसी के कर्ताधर्ताओं पर भी गाज गिरी है और पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक-8 में 300 किलो लीटर के ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत कराया गया था. यह टंकी बीते 16 सिंतबर 2020 को अचानक से भर-भराकर गिर गई थी. जमींदोज होने के चलते इस टंकी के निर्माण कार्य में हुआ भ्रष्टाचार भी अब बाहर आ गया है.

टंकी के मलबे से भ्रष्टाचार के सबूत जुटाने के लिए ग्वालियर से उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम आई. जांच के दौरान टंकी के निर्माण कार्य में उपयोग में लाए गए सरियों की मोटाई टंकी के स्ट्रेचर के अनुरूप नहीं मिली. संरचना के निर्माण में सरियों की मोटाई कम रखी गई, जिसकी वजह से नवनिर्मित टंकी अपना भार वहन नहीं कर पाई.

इस मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ग्वालियर संभाग के सहायक यंत्री शोभाराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही कोलारस नगर परिषद के तत्कालीन उपयंत्री सुनील कुमार पांडेय को भी निलंबित किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें कई और अधिकारी लपेटे में आ सकते हैं.

शिवपुरी। कोलारस स्थित पानी की टंकी के गिरने के मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पानी की टंकी को बनाने वाली एजेंसी के कर्ताधर्ताओं पर भी गाज गिरी है और पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक-8 में 300 किलो लीटर के ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत कराया गया था. यह टंकी बीते 16 सिंतबर 2020 को अचानक से भर-भराकर गिर गई थी. जमींदोज होने के चलते इस टंकी के निर्माण कार्य में हुआ भ्रष्टाचार भी अब बाहर आ गया है.

टंकी के मलबे से भ्रष्टाचार के सबूत जुटाने के लिए ग्वालियर से उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम आई. जांच के दौरान टंकी के निर्माण कार्य में उपयोग में लाए गए सरियों की मोटाई टंकी के स्ट्रेचर के अनुरूप नहीं मिली. संरचना के निर्माण में सरियों की मोटाई कम रखी गई, जिसकी वजह से नवनिर्मित टंकी अपना भार वहन नहीं कर पाई.

इस मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ग्वालियर संभाग के सहायक यंत्री शोभाराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही कोलारस नगर परिषद के तत्कालीन उपयंत्री सुनील कुमार पांडेय को भी निलंबित किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जिसमें कई और अधिकारी लपेटे में आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.